इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इन्दौर शहर मे निरंजनपुर चौराहे से राजीवगांधी चौराहे तक 11.45 किलोमीटर बी.आर.टी.एस. कॉरिडोर मे विभिन्न व्यवसायिक/औद्योगिक/कार्यालय आदि संस्थानो को 24×7 अर्थात रात्रिकालीन सेवाओं सहित (24 घंटे) संचालन करने हेतु जिला दण्ड़ाधिकारी के आदेशानुसार प्रथम चरण में निरंजनपुर चौराहा से राजीव गांधी चौराहे तक बी.आर.टी.एस. कॉरिडोर के दोनो तरफ की बाहरी सीमा से 100-100 मीटर की दूरी मे स्थित औद्योगिक, व्यवसायिक, कार्यालय, विभिन्न प्रकार की सेवाएं शैक्षणिक, लॉजिस्टिक, खान-पान के रेस्टोरेन्ट एवं होटल (एफ.एल.2 एवं एफ.एल.3 बार लाईसेंस छोड़कर) के व्यवसायियों के सहयोग एवं जन सामान्य की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सी.एच.एल. हॉस्पिटल के सामने, ए.बी.रोड़ अनूप नगर, इन्दौर पर नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा इंदौर 24×7 कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।
Also Read: Indore: भारतीय और भारतीयता, यहीं हो हमारे जीवन की प्राथमिकता, सभी भारतीय करें संकल्प – महापौर पुष्यमित्र भार्गव
विदित हो कि द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम पर इंदौर 24×7 में रात्रि में चालू रखने वाले व्यवसायियो, प्रतिष्ठानों द्वारा निर्धारित ऑनलाइन एप/पोर्टल 311 पर रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु आवेदन किया जायेगा ।