Indore : बारिश में कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार कर बहाया पसीना

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 22, 2022

इंदौर(Indore) : नगर निगम चुनाव के तहत सियासी दलों के प्रत्याशी घर – घर पहुंच चुनाव प्रचार कर पसीना बहा रहे हैं। चुनाव प्रचार में पीछे न छूट जाएं, इस बात की चिंता मन में लिए प्रत्याशी प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।Indore : बारिश में कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार कर बहाया पसीना

Read More : राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हुए कोरोना संक्रमित, HN रिलायंस हॉस्पिटल में किया भर्ती

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के वार्ड 14 के कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जैन जब व्यंकटेश नगर में जनसपंर्क कर रहे रहे इसी बीच बारिश हो गई जन समर्थन के उत्साह में उन्होंने भी अपने कदम नही रोके भरी बारिश में अपना सम्पर्क जारी रखा ।जैन अल सुबह से जनसपंर्क कर घर घर पँहुच कर आशीर्वाद ले कर अपने व महापौर के लिए वोट की गुहार लगा रहे हैं।