Indore: इंदौर में आकर मेरा भरोसा घमासान पर बढ़ा है, प्रसिद्ध लेखिका सूर्यबाला ने कहा

Mohit
Updated on:

इंदौर के अभय प्रशाल में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम की रंगारंग शुरुआत हुई इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम तथा शहर की प्रतिष्ठित संस्था वामा साहित्य मंच द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है आज के सम्मेलन मैं मुख्य अतिथि थी देश की प्रसिद्ध लेखिका डॉ सूर्यबाला तथा बेल्जियम से पधारी राजकुमारी गौतम ।

मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए 65 जिले की का डॉक्टर सूर्यबाला ने कहा कि उन्हें तो शुरु से ही घमासान शब्द से डर लगता रहा है लेकिन इस कार्यक्रम में आने के बाद उनका भरोसा घमासान पर बढ़ गया है आज के इस कार्यक्रम में आने के बाद उन्हें ऐसा लगा कि वास्तव में साहित्य के क्षेत्र में बहुत सार्थक कार्य किया जा रहा है

वामा द्वारा अनेक लेखिकाओं को मंच दिया गया है और यहां तक की अंग्रेजी की पुस्तक का भी आज के कार्यक्रम में विमोचन हुआ है इस तरह से यह कार्यक्रम लेखिकाओं के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि का केंद्र बन गया है ।