Indore: कलेक्टर मनीष सिंह ने किया ‘जीजाबाई होस्टल’ का औचक निरीक्षण, वार्डन को हटाने के दिये निर्देश

Share on:

इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने जीजाबाई होस्टल का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। दरअसल होस्टल की छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर शिकायत की थी।

छात्राओं की शिकायत पर कलेक्टर मनीष सिंह ने निरीक्षण कर सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने हॉस्टल वार्डन को हटाने के आदेश दिया साथ ही उन्होंने कहा माता पिता शासन और अधिकारियों के भरोसे बच्चों को पढ़ने भेजते है। अधिकारियों व वार्डन से बच्चों को माता पिता समान प्यार दुलार मिलना चाहिए।

Also Read: Levis की 142 साल पुरानी दो जीन्स 71 लाख में बिकी, जानें क्या है खासियत

होस्टल के बच्चों से अधिकारियों व वार्डन की शिकायत मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी। साथ ही अगले 15 दिनों में सभी एसडीएम को शासकीय होस्टलों की जांच के निर्देश दिए। होस्टल में खाने की क्वालिटी के साथ ही,स्टाफ के व्यवहार और छात्र छात्राओं को होने वाली समस्या की रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए।