Indore: रंग लाई मुख्यमंत्री चौहान की पहल, दानदाताओं ने आंगनवाड़ियों के लिये दिए इतने करोड़

diksha
Published on:

Indore: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभूतियों के सम्मान के दौरान सम्मानित एक विभूति ने 51 लाख रूपये का चेक आँगनवाड़ियों के लिये प्रदान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने इस विभूति का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह शहर दानवीरों का शहर है। यहाँ की परम्परा है कि जब नागरिक सहयोग देते हैं तो दिल खोल कर और छप्पर फाड़ कर देते हैं। इसी वक्त उन्होंने बताया कि आज ही इंदौर शहर के दानदाताओं ने आँगनवाड़ियों के सुदृढ़िकरण तथा कुपोषण को दूर करने के लिये लगभग साढ़े 8 करोड़ के चेक उन्हें सौंपे। यह अपने आप में एक बेहतर उदाहरण है। उन्होंने मुक्त हस्त से दान देने पर इंदौर शहर वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित विभूति श्री विनोद अग्रवाल ने 51 लाख रूपये सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री जी को सहायता राशि के चेक सौंपे।

Must Read- इंदौर गौरव महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन, CM शिवराज ने गाया गाना