Indore: चंद्रावतीगंज थाना पुलिस ने 2010-2018 के अनुपयोगी रिकार्ड को जलाया

Akanksha
Published on:

इंदौर – दिनांक 15 अक्टूबर 2021- पुलिस रेगुलेशन अनुसार पुराने अनुपयोगी रिकॉर्ड के समयावधि से नष्टीकरण के प्रावधान है जिसके अनुक्रम में ही पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा थानों में मियाद पूरी होने वाले एवं अनुपयोगी रिकॉर्ड नष्टीकरण हेतु समय-समय पर निर्देशित किया गया है।

ALSO READ: Indore: विजय नगर चौराहे से हटेगी रोटरी, प्रतिमा होगी स्थानांतरित

उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनित गेहलोत एवं एस डी ओ पी सांवेर श्री पंकज दीक्षित द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार थाना चन्द्रावतीगंज पर थाना प्रभारी निरीक्षक मंशाराम, प्र आर 1515 नारायणसिह एवं उनकी टीम द्वारा 15 दिवस की अथक मेहनत कर पुलिस रेगुलेशन अनुसार इस प्रकार नष्टीकरण योग्य रिकार्ड का संधारण किया गया ।

आज दिनांक 15.10.21 को थाना चन्द्रावतीगंज पर पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्र 702 से 705 में दिये गये निर्देशों के मुताबिक वर्ष 2010 से वर्ष 2018 तक के नष्टीकरण योग्य अभिलेख को एसडीओपी सांवेर श्री पंकज दीक्षित द्वारा अपने रीडर प्र. आर. 440 मदन सोंलकी एवं प्र आर 144 हरिनारायण के सहयोग से स्वयं के समक्ष में नष्टीकऱण/जलावाया गया।