Indore Breaking : अनियंत्रित कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, हादसे में 8 लोग गंभीर घायल, 2 की मौत

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 30, 2023

इंदौर में आज सुबह ही राम नवमी के दिन मंदिर की जमीन धसने से हादसा हो गया। जिसकी वजह से पूरे शहर में ही अफरा तफरी का माहौल है। जिसके बाद शहर के पालदा इलाके से एक और हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें एक कार ने पांच से सात लोगों को टक्कर मार दी। हालांकि मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read : इंदौर बावड़ी हादसे में घायल हुए लोगों का Apple हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, अस्पताल पहुंचे मंत्री सिलावट और सांसद लालवानी

जानकारी के मुताबिक, कार चालक बहुत तेज रफ़्तार से कार चला रहा था, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गयी और कई लोग हादसे का शिकार हो गए है। हादसे के बाद पुरे इलाके में अफरा- तफरी का माहौल है। मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में 2 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए है। हालांकि अभी तक इसपर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।