इंदौर बावड़ी हादसे में घायल हुए लोगों का Apple हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, अस्पताल पहुंचे मंत्री सिलावट और सांसद लालवानी

Share on:

इंदौर। इंदौर में रामनवमी के दिन यानी आज बड़ा हादसा हो गया है। यहां मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई। इसके चलते करीब 20-25 लोग बावड़ी (कुएं) में गिर गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इंदौर बावड़ी हादसे में अब तक 13 से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। इंदौर के सांसद शंकर ललवानी ने मीडिया से बातचीत में 12 मौतों की संभावना जताई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि, इंदौर बावड़ी हादसे में मृतकों को 5 लाख रूपये दिए जायेंगे और घायलों को नि :शुल्क ईलाज कराया जायगा साथ ही घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा भी दिया जायगा। इंदौर बावड़ी हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज Apple हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट भी Apple हॉस्पिटल पहुंचे है।

Also Read – Corona Virus : WHO ने बताया कितना खतरनाक हो सकता है XBB 1.16 वैरिएंट

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ये हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ। यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई। इसके चलते इस पर मौजूद लोग कुएं में गिर गए। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में सभी फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। 40 फीट गहरी बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची। कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। घटना के बाद गिरने वाले लोगों के परिजन बदहवास हैं।