Indore: इंदौर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक छात्र ने एक महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। घटना में प्रिंसिपल बुरी तरह झुलस गयीं। उन्हें गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी छात्र आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है ये मामला ?
सूत्रों के मुताबिक प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा (Vimukta Sharma) और छात्र के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले से विवाद चल रहा था। जिस वजह से आज भी दोनों के बीच कुछ बहस हुई थी। बता दें विमुक्ता शर्मा बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में प्राचार्य हैं और आज जैसे ही वह कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपनी गाड़ी में बैठकर घर जाने के लिए रवाना हो रही थीं। उसी समय आरोपी छात्र अवनीश उनकी ओर लपका और पेट्रोल उन पर फेंककर आग लगा दी। गाड़ी और पेट्रोल होने के कारण आग तेजी से आग जल उठी।
Also Read : इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने राकेश गोलू शुक्ला
बताया जा रहा पूर्व छात्र फ़ैल होने की वजह से प्रिंसिपल से नाराज चल रहा था। आरोपी छात्र का आरोप था कि उसे जान बूझकर फैल किया है। जिसकी वजह से छात्र ने नाराज होकर यह फैसला लिया।