Indore: आने वाली है बड़ी सौगात, बनेंगे 600 सिटी बस स्टॉप

Akanksha
Published on:

इंदौर दिनांक13/10/2021! आयुक्त एवं प्रबंध निर्देशक अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड सुश्री प्रतिभा पाल के द्वारा आज शाम 5:30 बजे से सिटी बस ऑफिस में लोक परिवहन सेवा के सुचारू संचालन एवं वर्तमान संचालित परियोजना पर विस्तृत समीक्षा एवं बैठक की गई! बैठक में अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी एवं सिटी बस ऑफिस से अन्य अधिकारी उपस्थित थे, बैठक में अधिकारियों को निम्नांकित मुख्य बिंदुओ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए :-

ALSO READ: वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, फ्रांस से आ रहे 3 और राफेल विमान

शहर में 73 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की कार्यवाही शीघ्र करें व इस हेतु निविदा प्रक्रिया समय सीमा में पूर्ण करें।

# निर्माणाधीन सिटी बस आई बस डिपो का शीघ्र कार्य पूर्ण करें।

# अमृत योजना अंतर्गत 400 शहरीय सिटी बसों का क्रय शीघ्र कर संचालन करें जिससे नए मार्गो पर बस सेवा उपलब्ध हो सकें यात्रियों को आवागमन में और सुविधा प्राप्त हो सके ।

#अमृत योजना में स्वीकृत अतिरिक्त 250 ए. सी और नॉन ए. सी बसों की निविदा कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

# यात्रियों के लिए शहर में 600 सिटी बसों स्टॉप के निर्माण की जारी निविदा की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान उक्त निर्माण कार्य हेतु कार्यवाही शीघ्र पूर्ण के निर्देश दिए गए उक्त बस स्टॉप ऑफर यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा रहेगा तथा बसों के आने-जाने का समय व बसों के रूट के संबंध में डिस्प्ले बोर्ड भी रहेंगे।

# इंदौर शहर को पर्यावरण और क्लीन एयर एवं ग्रीन मोबिलिटी में भी आगे आने के उद्देश्य से शहर में पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग साइकल सेवा प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा व आवागमन में सुविधा हेतु अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए!