Indore : बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ हुए लाठीचार्ज मामले में बड़ा एक्शन, डीसीपी धर्मेंद्र भदौर‍िया को हटाया

Share on:

Indore: गुरुवार शाम को पलासिया चौराहे पर नशा मुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर प्रदर्शन बंद करवाया गया था। इस दौरान कई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटा भी गया था। इतना ही नहीं कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया था।

हालांकि देर रात जमानत हो गई थी। ऐसे में अब सरकार भी इस मामले को लेकर एक्शन में आ गई है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि पलासिया टीआई को लाइन अटैच करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

इतना ही नहीं लाठीचार्ज मामले में डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया को हटा दिया गया है, जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वही इस पूरे मामले को लेकर अब जानकारी सामने आई है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट मामले में एडीजी स्तर के अवसर जांच करने के लिए आएंगे जिसमें विपिन महेश्वरी का नाम भी सामने आया है आपको बता दें कि यह मामला काफी पेचीदा होता जा रहा है।