इंदौर (Indore) के वार्ड 22 के कांग्रेस से पार्षद राजू भदौरिया (Raju Bhadauria) को विगत जुलाई महीने में भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 22 के ही पूर्व पार्षद चंदू शिंदे पर जानलेवा हमले के आरोप में इंदौर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इंदौर की हीरा नगर पुलिस ने इस मामले में राजू भदौरिया के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज किया था। राजू भदौरिया ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी लगाई थी, परन्तु कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था। इंदौर पुलिस ने राजू भदौरिया को को राजस्थान से गिरफ्तार किया और इंदौर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने राजू भदौरिया को जेल भेज दिया।
Also Read-Delhi : आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 बजे से शुरू, बड़ा खुलासा करने का दावा
जेल से निकलते ही स्वागत में निकला जुलुस
इंदौर के वार्ड 22 के कांग्रेस से पार्षद राजू भदौरिया के पूर्व पार्षद चंदू शिंदे के ऊपर जानलेवा हमले के बाद जेल से रिहा होने के बाद उनके समर्थकों के द्वारा उनके स्वागत में जुलुस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता शामिल थे।
Also Read-Monsoon : उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में जारी रहेगी भारी बारिश, जानिए मौसम विभाग का क्या है अनुमान