प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इंदौर में विशेष सफाई अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान इंदौर सर्कुलर इकोनॉमी का संदेश पूरे देश में प्रसारित करेगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शहर के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश रहेगा और इसे पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा।
री-यूज़ और रीसायकल के लिए दें अपना ई-वेस्ट
महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों में लंबे समय से रखे खराब मोबाइल, ईयरफोन और हेडफोन जैसी वस्तुएँ नगर निगम के ई-वेस्ट सेग्रिगेशन डिब्बों में डालें। अक्सर लोग इन्हें इस उम्मीद में संभालकर रखते हैं कि शायद कभी ठीक हो जाएँ, जबकि वे उपयोग योग्य नहीं हो पाते। मैंने स्वयं ऐसा अनुभव किया है, इसलिए इस बार सब मिलकर ई-वेस्ट निपटान में सहयोग दें।
स्वच्छता में नवाचार, इंदौर की नई पहल
मेयर ने बताया कि इंदौर हर बार स्वच्छता में कुछ नया और अलग करने की पहल करता है। इस बार भी शहर एक विशेष कदम उठाने जा रहा है। 17 सितंबर से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक इंदौर में विशेष सफाई अभियान चलेगा। इसके तहत 17 सितंबर से कचरा कलेक्शन के साथ-साथ ई-वेस्ट कलेक्शन अभियान भी शुरू किया जाएगा। यह पहल ई-वेस्ट के निपटारे और उसके प्रभावी प्रबंधन के लिए की जा रही है।
री-यूज़ से बढ़ेगी उपयोगिता
घरों से निकलने वाले ई-वेस्ट को चयनित एजेंसियों के माध्यम से पुनः उपयोग में लाया जाएगा, ताकि उसका सदुपयोग हो सके। इसी के साथ इंदौर से सर्कुलर इकोनॉमी का संदेश देने की शुरुआत भी की जाएगी। महापौर ने इस अवसर पर कई ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटरों की जानकारी भी साझा की।
नागरिकों से की अपील
महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों में लंबे समय से रखे खराब मोबाइल फोन, ईयरफोन और हेडफोन को नगर निगम के ई-वेस्ट सेग्रिगेशन डिब्बों में डालें। अक्सर लोग इन्हें इस उम्मीद में संभालकर रखते हैं कि शायद कभी ठीक हो जाएँ, लेकिन वे उपयोग योग्य नहीं हो पाते। मैंने स्वयं भी यह अनुभव किया है, इसलिए इस बार सभी को संकल्प लेकर ई-वेस्ट का सही निपटान करना चाहिए।