सीएम योगी ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता से बात कर दिलाया भरोसा, हमलावरों को पाताल से भी ढूंढ कर देंगे कड़ी से कड़ी सजा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 15, 2025

रविवार की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता, रिटायर्ड सीओ जगदीश सिंह पाटनी से फोन पर बात की। इस अवसर पर सीएम ने उनके परिवार को सांत्वना दी और उन्हें आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश की सरकार उनके साथ खड़ी है और उनके परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के सभी उपाय किए जाएंगे।


इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राजभूषण सिंह ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बातचीत की। पाटनी ने बताया कि बातचीत के दौरान राजभूषण सिंह ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने और परिवार की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

अपराधियों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे

हाई-प्रोफाइल मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राजभूषण सिंह ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता, जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने परिवार की सुरक्षा को लेकर जानकारी ली और आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी हाल में पकड़ा जाएगा, चाहे उन्हें पाताल से ही क्यों न निकालना पड़े। रात में स्वयं मुख्यमंत्री योगी ने भी पाटनी से संपर्क किया। जगदीश पाटनी ने बताया कि सीएम ने फोन पर उन्हें सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि उनके परिवार की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी।

दिशा पाटनी के घर पर चली थी गोलियां

अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर की तड़के लगभग साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए गोल्डी बरार के गुर्गों ने हमले की जिम्मेदारी ली। जैसे-जैसे मामला सुर्खियों में आया, शनिवार सुबह वह पोस्ट हटा दी गई और शाम तक पूरा अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया। जांच में सामने आया कि यह अकाउंट पुर्तगाल की एक आईडी पर बनाया गया था।