लखनऊ में CSIR स्टार्टअप कॉन्क्लेव का हुआ समापन, सीएम योगी ने स्टॉलों पर जाकर देखा इनोवेशन, बच्चों को दी टॉफी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 15, 2025

लखनऊ में आयोजित सीएसआईआर (CSIR)-स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर स्टार्टअप्स और इनोवेशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक बच्ची को टॉफी भी दी। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को बढ़ावा देने के लिए कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे पूर्व रविवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस कॉन्क्लेव का औपचारिक उद्घाटन किया था।

50 से ज्यादा स्टार्टअप्स ने किया प्रदर्शन

इस कॉन्क्लेव में 50 से अधिक स्टार्टअप्स ने अपने अभिनव उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन किया। 200 से ज्यादा किसान सीधे वैज्ञानिकों और उद्यमियों से जुड़े। फ्लोरीकल्चर और अरोमा मिशन पर आयोजित सत्रों में किसानों को भविष्य की नई संभावनाओं से अवगत कराया गया। बताया गया कि फूल अब केवल सजावट का माध्यम नहीं, बल्कि उद्यमिता और समृद्धि की नई दिशा भी बन सकते हैं।

नवाचार और उद्यमिता को गति देंगे MOU

  • सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ और एआई टेक्नोलॉजी प्रा.लि., वाराणसी के बीच एआई-आधारित दवा खोज और विकास हेतु 5 वर्षीय साझेदारी समझौता।
  • सीएसआईआर-आईआईटीआर, लखनऊ और स्मार्टक्यूआर टेक्नोलॉजीज प्रा.लि., पुणे के बीच बौद्धिक संपदा एवं पेटेंट हस्तांतरण समझौता, जिसके जरिए सीएसआईआर की तकनीक का ट्रांसफर सुनिश्चित होगा।
  • सीएसआईआर-आईआईटीआर, लखनऊ और पंजाब बायोटेक्नोलॉजी इनक्यूबेटर, मोहाली के बीच पर्यावरण विज्ञान, विषविज्ञान एवं बायोटेक्नोलॉजी में संयुक्त शोध और कौशल संवर्धन हेतु सहयोग।
  • सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ और वीजन लैब्स एलएलपी, हैदराबाद के बीच कैंसर पर सटीक अनुसंधान और सस्ती दवाओं के विकास हेतु तीन वर्षीय साझेदारी।