Indore: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अन्तर्गत वार्षिकी साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

Share on:

इंदौर 16 दिसम्बर 2021
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के नियामक पीएफआरडीए (वित्त मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा ऐसे सरकारी कर्मचारियों, कार्पोरेट कर्मचारियों और एनपीएस सर्व नागरिक मॉडल के सदस्यों, जो अगले पांच वर्षों में सेवानिवृत होने वाले हैं अथवा सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन अभी तक निकास अनुरोध नहीं किया है या जिनकी वार्षिकी लंबित है, उनके लिए शुक्रवार 17 दिसम्बर 2021 को इंदौर में एनपीएस-वार्षिकी साक्षरता कार्यक्रम (एएलपी) आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम वल्लभ नगर इंदौर स्थित श्री गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड साइंस (SGSITS) में प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होगा।

ALSO READ: Indore News: चावल में उपभोक्ता मांग, जानें छावनी मंडी के भाव

संभागीय पेंशन अधिकारी श्री ओ.पी. बागड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में एनपीएस के अभिदाताओं को सेवानिवृत्ति पर निकास प्रक्रिया सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी जायेगी। पीएफआरडीए, एनएसडीएल-सीआरए, जीवन बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी और पीएफआरडीए द्वारा सूचीबद्ध सरकारी नोडल अधिकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा। प्रथम सत्र प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें सूचीबद्ध सरकारी नोडल अधिकारी जो मध्यप्रदेश राज्य सरकार में कार्यरत हैं, शामिल होंगे। द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें एनपीएस के सब्सक्राइबर्स शामिल होंगे। यह कार्यक्रम निःशुल्क और सभी के लिए उपलब्ध है। एनपीएस अभिदाताओं से अपील की गई है कि वे कार्यक्रम में भाग लेवें और एनपीएस संबंधी अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करें।