Indore : आवारा पशु व सुअर पाए जाने पर बाड़ा तोड़ने की कार्यवाही, तोड़े जाएंगे पशुपालकों के अवैध निर्माण

Suruchi
Published on:

इन्दौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस रिमूव्हल व कांदीवाडा विभाग को शहर में अवैध बाडो के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश के क्रम में नगर निगम द्वारा आज अवैध बाड़ो के विरुद्ध तोड़ने की कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत आज हिम्मतनगर पालदा में अभिषेक पाल व चिंटू के लगभग 3000 स्क्वायर फीट में पशु पालने के लिए बना हुआ अवैध बाड़ा निगम द्वारा 1 जेसीबी व 1 पोकलेन के माध्यम से तोड़ने की कार्रवाई की गई।

Read More : Indore : आयुक्त द्वारा गणेश विसर्जन के संबंध में बैठक, लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

 

इसके पश्चात झोन 1 वार्ड 7 अंतर्गत धर्मराज यादव पिता लक्ष्मी नारायण यादव 100 कंडील पुरा मिर्ची कारखाना के पास 1 हजार स्के.फीट में बना अवैध बाड़े को 1 जेसीबी व 1 पोकलेन के माध्यम से तोड़ने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, विवेश जैन, रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।

आवासीय स्वीकृति के विरूद्ध व्यवसायिक उपयोग करने तथा नक्शे के विपरीत निर्माण करने पर रिमूव्हल कार्यवाही

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर झोन क्रमांक 10 के अंतर्गत भवन स्वामी कैलाश लालवानी 105 ए स्कीम नंबर 154 द्वारा भवन में स्वीकृत के विपरीत द्वितीय तल पर अतिरिक्त निर्माण करने, एमओएस कवर करते हुए, अवैध रूप से बेसमेंट का निर्माण करने के साथ ही आवासीय अनुमति के विपरित व्यवसायिक निर्माण करने पर 2400 स्के.फीट पर बने अवैध निर्माण को 2 पोकलेन व जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक मुकेश, रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।