Indore : आम आदमी पार्टी ने व्यापारी संगठनों को सौपा समर्थन पत्र

mukti_gupta
Published on:

आम आदमी पार्टी इंदौर के प्रतिनिधिमंडल ने आज मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष अजित सिंह नारंग को व्यापार अनुज्ञप्ति शुल्क वृद्धि को निरस्त करने की मांग के लिए समर्थन पत्र सौपा.विदित हे की सभी व्यापारियों संगठनों द्वारा व्यापारी अनुज्ञप्ति शुल्क वृद्धि का विरोध किया जा रहा हे और आगामी दिनों में इसके विरुद्ध सभी संगठन पूरे प्रदेश में आंदोलन की राह पर जा रहे है.

आप प्रदेश के सभी व्यापारियों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में व्यापार अनुज्ञप्ति शुल्क वृद्धि संबंधित जारी अधिसूचना को तत्काल वापस लिए जाने की मांग का समर्थन करती है.तथा व्यापारियों के साथ शुल्क वृद्धि निरस्त करने के प्रयासों में हमेशा तत्पर हे. प्रदेश के विकास को गतिमान बनाए रखने में व्यापारियों का अहम योगदान हे तथा सभी करो शुल्को की अदायगी में अपने दायित्वों को तत्परता से निर्वहन करते है.

Also Read : शराब घोटाला: CBI ने पहली बार चार्जशीट में मनीष सिसोदिया को बनाया आरोपी, पूर्व डिप्टी CM समेत इन तीन लोगों के नाम भी शामिल

व्यापारियों की जायज मांग के समर्थन में आम आदमी पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में अवांछित शुल्क वृद्धि का पूरे प्रदेश भर में लगातार प्रदर्शन कर पुरजोर विरोध कर रही हे.