Indore : रीगल पर सजी देशभक्ति की एक मधुर शाम, संगीतकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Suruchi
Published on:

इंदौर। शहर की शाम देशभक्ति के कार्यक्रम से सजी रही। कई जगह सांस्कृतिक और देशभक्ति के गीतों की महफिल का आयोजन किया गया। रीगल चौराहे पर संगीत की इस मधुर शाम में कई संगीतकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।

पुलिस विभाग के अधिकारी ने समा बांधा अपनी सुरीली आवाज से

हर आयोजन को सफल बनाने में पुलिस विभाग की मुख्य भूमिका होती है। लेकिन रीगल पर आयोजित संगीत की इस शाम में डीएसपी अजीत चौहान ने अपने देशभक्ति के गीतों से आयोजन में जान डाल दी। उन्होंने मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो मेरे देश प्रेमियों और अन्य देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति दी।

Read More : कर्मों के हिसाब से मिलता है पुनर्जन्म, मृत्यु के बाद जीवन के कर्म से होता है फैसला

अन्य गीतकारों ने अपनी प्रस्तुति दी

आयोजन में अन्य लोगों ने अपने मधुर संगीत का जादू बिखेरा। देशभक्ति के इस आयोजन में ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू, हर करम अपना करेंगे और अन्य गानों पर प्रस्तुति दी गई।