Indore: डकैती की योजना बना रहे थे 4 बदमाश, हुए गिरफ्त

Akanksha
Published on:

इंदौर -दिनांक 7 सितंबर 2021- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्रीमती नंदनी शर्मा इन्दौर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना तेजाजी नगर द्वारा एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की पूर्व ही डकैती डालने की तैयारी करने वाले चार बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है।

ALSO READ: Indore: HC खंडपीठ में नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर को, 6 खंडपीठों का गठन

पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम को दिनांक 06.09.2021 को जरिये मुखबिर तंत्र के सूचना मिली थी कि इंडियन पेट्रोल पंप खंडवा रोड ,इंदौर पर कुछ बदमाश कट्टा , चाकु , टामी व अन्य हथियार लिये संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है, जो थाना क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते है । उपरोक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये , जिसमें थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान न्यु पंजाबी ढाबा खंडवा रोड के पास पहुंच कर वाहनों को घटना स्थल से कुछ दुरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते –छुपाते हुए पैदल सर्चिंग की गई । तभी मुखबिर बताये हुलिये अनुसार बदमाश ढाबे के पीछे संदिग्ध अवस्था मे दिखे , जो आपस में बातचीत कर रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालेगें ।

यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आये तो अपने – अपने हथियारों से हमला करना है । बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुए पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशो की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया । जिसमें पकडे गये बदमाश 1.शाहरुख पिता हनीफ शाह उम्र 23 साल निवासी राजीव नगर बडला थाना खजराना इंदौर 2.मोहसिन पिता शकील उम्र 18 साल निवासी प्रिंस कालोनी थाना खजराना इंदौर 3.सलमान पिता चांद खा उम्र 28 साल निवासी गोद नगर थाना खजराना इंदौर 4. शादाब पिता शकील शेख उम्र 20 साल निवासी रोशननगर थाना खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर ,उनके कब्जे से एक देशी पिस्टलुमा कट्टा , जिन्दा कारतुस, धारदार चाकु , लोहे की टामी व लोहे की रॉड बरामद की गई ।

आरोपीगणों का उक्त कृत्य अपराध धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से उक्त आरोपीयान व अन्य दो साथियों के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 525/2021 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से अवैध हथियार के संबंध में तथा उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की गई व आरोपियानों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । उक्त आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरुध्द इन्दौर के थाना खजराना एवं अन्य थानों में चोरी के कई अपराध पंजीबध्द पाए गए हैं, जिनके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी कानवा , उनि अमृतलाल गवरी ,उनि ए आर खान , प्रआर 2946 देवेन्द्र परिहार ,प्रआर 348 नितीन बिल्लौरिया , प्रआर.3167 विजेन्द्र सिंह, प्रआर.1525 प्रदीप पटेल , आर. 1864 सौरभ शर्मा व आर 3527 नारायण यदुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।