इंदौर : श्री शिव शक्ति साधना समिति द्वारा आयोजित श्री शिवशक्ति महायज्ञ के तीसरे दिन तक यज्ञ में 11 लाख आहुतियां दी जा चुकी है . श्रीश्री विद्या धाम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में यहां प्रतिदिन देवताओं को प्रिय व्यंजनों से 200 से अधिक साधकों द्वारा 25 कुंडो पर आहुतियां दी जा रही है. शुक्रवार को अन्य समिधा के साथ प्रत्येक कुंड पर पान के 1100 बिड़े भी समर्पित किए गए . संकल्पकर्ता आचार्य उमेश तिवारी ने बताया यज्ञशाला के चारों दिशाओं में कुल 14 मंडल स्थापित किए गए हैं . समिति के दीपक खंडेलवाल ने बताया यज्ञ में मालपुए और खिरान के अलावा पंचमेवा, त्रिमधु आदि की आहुतिया दी जा रही है .
Also Read – Indore: आयुक्त प्रतिभा पाल का एक्शन मोड, नियम उल्लंघन पर निरस्त किए दो कॉलोनाइजर के लाइसेंस
समिति नितिन माहेश्वरी ने बताया कि शनिवार को शाम 7:00 बजे से 11:00 बजे तक हनुमान भक्तों के द्वारा पित्रेश्वर हनुमान जी महाराज के चरणों में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा . जिसमें प्रमुख स्वर के रूप में मुंबई से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक राजेश मिश्रा ( पंखिड़ा फेम ) मौजूद रहेंगे . आचार्य प्रशांत अग्निहोत्री ने बताया कि हजारों भक्त प्रतिदिन
यज्ञशाला की परिक्रमा कर रहे हैं . महायज्ञ प्रतिदिन सुबह 9 से 12 दोपहर 3 से 6 तक हो रहा है .
यज्ञ मे वृन्दावन से पधारे महामंडलेश्वर प्रणवानंद और इंदौर के वीर अलीजा हनुमान मंदिर के गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद जी महाराज भी उपस्थित थे .
Also Read – योग है जीवन जीने का ज्ञान, इसके आगे नतमस्तक है विज्ञान