विश्व बैडमिंटन स्पर्धा इतिहास में पहली बार पुरुष एकल में भारत के तीन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणोय क्वार्टर फाइनल में हैं, अपने विश्व खिताब बचाने के अभियान में छठवें क्रम की पी.वी.सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग पर शानदार जीत दर्ज कर लगातार सातवीं बार महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में दस्तक दी, अब 17 दिसम्बर को फिर अग्नि परीक्षा है, सिंधु को विश्व नंबर एक ताईपेई की ताई त्झी यिंग से भिड़ना है,भारत के दो या तीन खिलाड़ी सेमीफाइनल खेलकर पदक पक्का कर सकते हैं, आठवें क्रम के भारत के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जीत के मुहाने पर आकर पहला गेम गंवा बैठे और तीसरे गेम में हारकर बाहर हो गए
जूते बदल कर भी पहली बार जीत गए प्रणोय
29 वर्षीय हसीना सुनील कुमार प्रणोय ने स्पेन के हुएल्वा में 26वीं विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में एक घंटे 16मिनट के रोमांचक मुकाबले में 11वें क्रम के डेनमार्क के रासमुस गेम्के को 16-21,21-8,22-20 से हराकर तीसरे दौर में उलटफेर किया,प्रणोय ने चौथी बार विश्व स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए तीसरी बार तीसरे दौर में खेलते हुए पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई हैं, उन्होंने रास्मुस को तीसरे मुकाबले में पहली बार मात दी है, 24 वर्षीय रास्मुस ने पहला गेम 6-3,8-5,11-9की बढ़त ली,12-11के बाद रास्मुस ने लगातार छह अंक बनाकर 18-11की बढ़त लेकर 26मिनट में गेम जीता, दूसरे गेम में प्रणोय ने शानदार प्रदर्शन किया,8-0और 11-3 की बढ़त पर प्रणोय ने अंपायर से अपना टूट गया जूता बदलने का कहा, लेकिन अंपायर ने कहा मैच नहीं रुकेगा, जब नया जूता आ जाएं तब बदल लेना, प्रशिक्षक अरुण विष्णु जूते लेने गए,11-4 स्कोर पर प्रणोय ने जूते बदले और 17-6 से आगे हो गए और 21मिनट में गेम जीतकर 1-1की बराबरी की, तीसरे गेम में भी प्रणोय 4-0,11-7,18-15से आगे हुए, फिर रास्मुस ने जोर लगाया, 18-20 पर दो मैच पाइंट बचाकर 20-20 किया,दो करारे स्मैश लगाकर प्रणोय ने मैच जीत लिया और ख़ुशी सेअपनी टीशर्ट उतार ली,
must read: JIO यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी: Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar देखे इतने सस्ते में
विश्व नंबर 32 प्रणोय को क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर के लोह कैन येव से खेलना है,वे लोह से अब तक हुए दोनों मुकाबले में जीते है जो 2019में हुए हैं, 20वर्षीय लोह ने विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को पहले दौर में बाहर किया है,आज विश्व नंबर 22लोह ने तीसरे दौर में 16वें क्रम के विश्व नंबर 20 थाईलैंड के कन्तफोन वांगचरोएन को 21-4,21-7 से करारी शिकस्त दी है,
लक्ष्य सेन सेमी फाइनल खेलेंगे? विश्व नंबर 19 लक्ष्य सेन पहले पदार्पण में ही विश्व स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में है और सेमीफाइनल पहुंच पदक ला सकते हैं, लक्ष्य के पिताजी प्रशिक्षक डी.के.सेन की तमन्ना है कि उनका बेटा इसी स्पर्धा में पदक जरुर जीते, लक्ष्य सेन ने तीसरे दौर में विश्व नंबर 43 ग्वाटेमाला के 35वर्षीय केविन कोर्डोन को मात्र 32मिनट में 21-13,21-8 से हराया,
प्रणोय और लक्ष्य के मैच आधी रात के बाद एक साथ चले, पहले गेम में लक्ष्य 0-2 से पीछे हुए लेकिन फिर 4-3के बाद हमेशा आगे रहे, 11-6,12-8,16-11और 18-12 बढत बनाकर 16 मिनट में पहला गेम जीता, दूसरे गेम में 5-0,11-5 और 20-7 से आगे होकर इस साल टोक्यो ओलंपिक सेमीफाइनल खेले केविन को रोक दिया, केविन कोर्डोन ने 2011की विश्व स्पर्धा में चीन के चेन लोंग को पहले दौर में ही बाहर कर दिया था,
लक्ष्य सेन को क्वार्टर फाइनल विश्व नंबर 42 चीन के झाओ जुन पेंग से खेलना है , जाओ विश्व नंबर 51 आयरलैंड के नहत नगुयेन 21-19,19-21,21-18से एक घंटे 26मिनट में जीत सके, यह मैच आज भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 4 बजे खत्म हुआ
श्रीकांत ने चीन की दीवार ढहाई
विश्व नंबर 14 किदांबी श्रीकांत ने चीन की दीवार को लगातार दूसरी बार ढ़हाया,12वें क्रम के श्रीकांत ने विश्व नंबर 27 चीन के 25वर्षीय लु गुआंग झु को तीसरे दौर में 21-10,21-15 से 40मिनट में हराया, वे दूसरे दौर में भी चीन के खिलाड़ी से ही जीते थे,श्रीकांत का क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के मार्क कल्जोयुव से है, विश्व नंबर 28 मार्क ने पिछली विश्व स्पर्धा के कांस्य पदक प्राप्त भारत के बीच.साईंप्रणीत को पहले दौर में हराकर बाहर किया है,आल इंग्लैंड विजेता छठवें क्रम के मलेशिया के ली जी जिआ ने 35वर्षीय डेनमार्क के हंस क्रिस्टेन सोल्बेर्ग विट्टिंग्घुस को 21-15,15-21,21-10से हराया जो तीसरे क्रम के डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन के खेलेंगे
सिंधु की पोर्नपवी पर शानदार जीत
विश्व नंबर सात पी वी सिंधु ने नवें क्रम की थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग को 47 मिनट में 21-14,21-18 से हराया, सिंधु की पोर्नपवी पर आठवें मुकाबलें में पांचवीं और इस साल चौथे मैच में दूसरी जीत हैं, सिंधु पिछले दो मुकाबले में पोर्नपवी से हारी थी, सिंधु ने कहा भी कि’ इसी वजह से मेरी यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है,अब ताई त्झी यिंग के खिलाफ भी अपना श्रेष्ठ देना चाहूंगी, वह और टफ है,’
पोर्नपवी विरुद्ध सिंधु ने 7-5और 11-9 को 14-9 किया,19-11बढत लेकर 19मिनट में पहला गेम जीता, दूसरे गेम में सिंधु 3-0,के बाद 3-3,4-4 से 8-4से आगे हो 11-6से बढ़त ली,14-9और 16-10के बाद जमकर संघर्ष हुआ, पोर्नपवी 15-19को 18-19तक ले आई,
सिंधु,ताई त्झी यिंग से भी जीत सकेगी?
सिंधु और ताई त्झी यिंग के बीच अब तक हुए 19में से 14बार ताईऔर 5बार सिंधु जीती है,वे ताई से आखिरी बार पिछली विश्व स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में ही तीन गेमों में जीती थी, इसके बाद लगातार चार बार हारी हैं, टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में सिंधु 18-21,12-21से हारी थी,दोनों के बीच क्वार्टर फाइनल में अब तक छह बार मुकाबला हुआ है जिसमें पांच बार ताई जीती है, सिंधु ताई से जीतकर विश्व स्पर्धा में सर्वाधिक छह पदक जीतने का कीर्तिमान बनाना चाहती है
युगल में दोनों भारतीय जोडी हारी
विश्व नंबर 9 सात्विक साईं राज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी , विश्व नंबर 12मलेशिया के सोंग येव सिन और तेओ ईइ यि से पहला गेम 20-18 की बढ़त लेकर भी 20-22से हार गए, सात्विक और चिराग ने दूसरा गेम 21-18से 22मिनट में जीता, लेकिन तीसरे गेम आसानी से गंवा बैठे, मलेशियाई जोड़ी 6-3से 11-3,16-10और 19-12से आगे निकल गई एवं एक घंटे 8मिनट में मैच जीत लिया,
अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी, विश्व नंबर 9 थाईलैंड की जोंगकोल्फान और रविंडा से 13-21,15-21से 38मिनट में हारी, छठवें क्रम की थाई जोड़ी से सातवें मुकाबले में सातवीं हार है,इसी साल चौथी हार है,
तीन खिलाड़ी चीन की
महिला एकल में चीन की तीन खिलाड़ी ही बिंग जिआओ,हान युईऔर झांग यि मान क्वार्टर फाइनल में हैं, ताई त्झी यिंग ने स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर को 21-10,19-21,21-11से हराया, अकाने यामागुची(जापान),एन से युंग (दक्षिण कोरिया), रत्चनोक इन्तेनान (थाईलैंड)भी हैं