भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने 11 ओवर के भीतर ही इस मैच को 10 विकेट से गंवा दिया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को 117 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने 66 गेंदों में ही हासिल कर लिया।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। जिसमें 234 गेंदे बाकी रहने के वावजूद भी इंडियन टीम को 10 विकेट से शिकस्त दी।
Also Read : Shehnaaz Gill ने एक्टर को छोड़ इस एक्ट्रेस के साथ किया रोमांस! जल्द देखें वीडियो
बता दें यह वनडे विशाखापट्ट्नम में खेला गया जिसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा(कप्तान),विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी खेल रहे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम से ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टॉयनिस, शॉन ऐबट, मिचेल स्टार्क, नेथन एलिस, ऐडम ज़ैम्पा मैदान में थे।