भारत के पहले सेलिब्रिटी मेकअप ब्रांड के “Kay Beauty” के दो साल पूरे

Akanksha
Updated:

मुंबई। अग्रणी लाइफस्टाइल ओमनी चैनल डेस्टिनेशन नायका के साथ साझेदारी में बॉलीवुड एक्टर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के मेकअप ब्रांड के ब्यूटी (Kay Beauty) ने दो शानदार साल पूरे किए। के ब्यूटी भारत का पहला सेलिब्रिटी मेकअप ब्रांड है। यह ब्रांड कैटरीना का पसंदीदा प्रोजेक्ट है जिसे ऐसे तैयार किया गया कि यह हर रियल महिलाओं और पुरुषों का भी पसंदीदा ब्रांड बने।

ये भी पढ़े – क्या, मम्मी-पापा बनने वाले है नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत? फैमिली ने तोड़ी चुप्पी

सभी के लिए उपयोगी प्रोडक्ट्स तैयार करने वाले एक इंक्लूसिव ब्रांड के तौर पर के ब्यूटी हाई ग्लैमर और केयर के बीच की अंतर को दूर करती है और बेहिचक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस आधार पर मेकअप देट केयर्स अग्रणी लाइफस्टाइल ओमनी चैनल डेस्टिनेशन नायका के साथ साझेदारी में बॉलीवुड एक्टर कैटरीना कैफ के मेकअप ब्रांड के ब्यूटी ने दो शानदार साल पूरे किए।