लोकसभा की टिकट मिलने के बाद लालवानी का भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया अभिनंदन

Suruchi
Published on:

लोकसभा की टिकट मिलने के बाद इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान मे इंदौर जिले के 60 से 70 व्यापारिक संगठनों के द्वारा अभिनंदन किया गया l उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की lउनके द्वारा अपने पूर्व के संसदीय कार्यकाल में किए गए कार्यों हेतु उन्हें सभी ने सामूहिक रूप से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया l संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दीपक भंडारी एवं प्रदेश महामंत्री निर्मल वर्मा घुंघरु के साथ नगर अध्यक्ष मनीष बिसानी एवं महामंत्री जितेंद्र रामननी के साथ मनोज तिवारी राजकुमार साबू संजय आहूजा सुधीर चोपड़ा अरुण पटेल मोहित पारीक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे l दीपक भंडारी ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 200 से अधिक व्यापारिक संगठन हमारे साथ है और हम सब मिलकर भविष्य में एक दूसरे की सहायता से जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर इंदौर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास के कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे l

निर्मल वर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी व्यापारिक क्षेत्र तथा बाजारों में विशेष रूप से हम अभियान चलाएंगे की मतदान अवश्य करें और हर दुकान पर एक बैनर और देश का झंडा लगवाएंगे l मनीष बिसानी ने विभिन्न वार्डों में चुनाव के दौरान बूथ संभालने की जिम्मेदारी पर जोर दिया l व्यापारियों के साथ चर्चा के दौरान उद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए पुरानी अनेक यादों को ताजा किया गया, जिसमें संसद के रूप में उन्होंने अपना योगदान दिया था l अत्यंत ही जोश एवं संवेदनाओं से भरे माहौल में पूर्व सांसद ने कहा कि मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर को देश एवं विश्व के प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक शहर के रूप में प्रतिष्ठित करना ही मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा और इस हेतु हम सब पहले की तरह मिलकर और बढ़ चढ़कर कार्य करेंगे l आप लोगों का यह पर प्यार मेरे लिए एक अमूल्य निधि है l

कपड़ा मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन से राजेश आजाद मावा विक्रेता संघ से कैलाश खंडेलवाल लाइट एंड साउंड संगठन से सुधीर चोपड़ा निहालपुरा व्यापारी एसोसिएशन से मनीष देवनानी क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन से कैलाश मंगल शक्कर बाजार एसोसिएशन से शरद सोनी ग्लोबल फॉर्म फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट से आनंद रैकवार जेल रोड व्यापारी संघ से राजू सलूजा इलेक्ट्रिक स्पेयर पार्ट संघ से दिलीप भावनी मार्बल और ग्रेनाइट एसोसिएशन से उमेश गोयल ऑल इंडिया साबूदाना संगठन से राजकुमार साबू न्यू सियागंज व्यापारी संघ से अरुण पटेल नसिया रोड व्यापारी संघ से संजय आहूजा भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ से मोहित पारीक मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से रमेश पारेख पुस्तक प्रकाशक संघ से विनोद सिंघल एवं लघु उद्योग भारती से मनोज तिवारी राकेश ठाकुर जय ठाकुर इत्यादि एवं विभिन्न औद्योगिक तथा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए l