शातिर अपराधी गिरफ्तार, वसूली और अवैध हथियार जैसे अपराध को दे चुका अंजाम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 11, 2021

इंदौर- दिनांक 11 सितंबर 2021 – शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग कर बदमाशों एवं असामाजिक तत्वो पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं

उक्त निर्देश के तारतम्य मे थाना प्रभारी परदेशीपुरा अशोक पाटीदार व टीम द्वारा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आज दिनांक 11.09.2021 को उनि. सोमनाथ मोर्य व टीम को बीट भ्रमण के दौरान परदेशीपुरा कलाली के सामने पान की दुकान के पास एक संदिग्ध लड़का खड़ा दिखाई दिया जिसे रोककर चैक करते उसकी कमर में एक चाकू खोसा मिला जिससे नाम पता पूछते उसने अपना नाम आयुष उर्फ गंजा उर्फ भय्यु पिता बबलू उम्र 22 साल नि. 230 लाबरिया भेरू इन्दौर बताया।

ALSO READ: Indore: CM की घोषणा पर महाविद्यालय की नई बिल्डिंग का हुआ श्री गणेश

जिससे मौके पर चाकू जप्त कर एवं उक्त लड़के को गिरफ्तार कर थाना लेकर आये। थाने पर उक्त आरोपी का रिकार्ड चैक करते पूर्व के लूट , अवैध वसूली व अवैध चाकू रखने के कुल 03 प्रकरण पाये गए। उक्त आरोपी द्वारा वर्ष 2018 के लूट अपराध किया गया था, जिसमें माननीय न्यायालय इन्दौर ने आरोपी का गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी किया गया हैं। उक्त आरोपी से अवैध चाकू जप्त करने पर धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, पूछताछ की जा रही है। आरोपी अवैध हथियार लेकर घूम रहा था, तो किसी घटना को अंजाम भी दे सकता था। इस प्रकार पुलिस ने एक अपराध को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपी को पकड़ा गया।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा अशोक पाटीदार व टीम के उनि. सोमनाथ मोर्य , का.वा.प्र.आर.205 भूपेन्द्र व आऱ.3511 धर्मवीर की सराहनीय भूमिका रही ।