इंदौर। बृहस्पति वार को धुलकोट (नेपानगर) जिला बुरहानपुर में शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव, नेपानगर विधायक माननीय श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस जी द्वारा किया गया। सर्वविदित है कि 2016 में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी द्वारा घोषणा की गई थी। 2017-18 में माननीय नन्दकुमार सिंह चौहान जी द्वारा महाविद्यालय में शेक्षणिक कार्य आरंभ हुआ और गुरूवार को नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन का श्री गणेश किया।
प्राचार्य डॉ. एम. एल. मोरे जी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ महिमा बाजपेयी जी द्वारा किया गया एवं आभार श्री नरेन्द्र सिंह चौहान ने माना। अन्य स्वागत श्री फहीम कुरैशी ,सीमा सोनी, श्री अजय बामने एवं कु. संगीता सोलंकी ने किया। महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। यह जानकारी जितेन्द्र शिवहरे ने दी।
ALSO READ: Indore: हाई कोर्ट में नेशनल लोक अदालत संपन्न, 412 प्रकरणों का निराकरण