UP Election 2022: RLD और SP ने किया प्रत्याशियों के नामों का एलान, देखे List

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा करने के बाद पूरी तरह से चुनावी समर का शंखनाद हो गया हैं। UP विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दल पूरी तरह से सक्रिय मोड़ में आ गए हैं। हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के नामों का एलान करने के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के गठबंधन(Rashtriya Lok Dal and Samajwadi Party Alliance) ने भी प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया(Names of candidates announced) हैं।
हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कुछ तस्वीरों के साथ शेयर किया गया हैं जिसमें लिखा गया ‘राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन, उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन. युवा, किसान के विकास का मंत्र, आ रहे हैं अखिलेश और जयन्त।’

UP Election 2022: भाजपा ने किये टिकट फाइनल, लेकिन इन पर गिरी गाज, सीएम योगी यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

UP Election 2022: RLD और SP ने किया प्रत्याशियों के नामों का एलान, देखे List

इस ट्वीट में यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश की समाजवादी पार्टी और जयंत सिंह की राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन में 29 प्रत्याशियों के नाम शेयर किये गए। वहीँ लिस्ट शेयर करने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने भी एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा “मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से मेहनत करेंगे, एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार।”

UP Election 2022: UP की राजनीति में मची भगदड़, क्या ‘रावण’ का हाथ, होगा अखिलेश के साथ?

UP Election 2022: RLD और SP ने किया प्रत्याशियों के नामों का एलान, देखे List

UP Election 2022: RLD और SP ने किया प्रत्याशियों के नामों का एलान, देखे List

UP Election 2022: RLD और SP ने किया प्रत्याशियों के नामों का एलान, देखे List