हिन्दुओं की घटती संख्या पर बोले, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, कहा धर्मांतरण करने वालों को ना मिले आरक्षण का लाभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 20, 2022

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले देश की आधारभूत समस्यायों पर सरकार और देश के जिम्मेदार नागरिकों का ध्यान लगातार आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। एक और जहां उनके द्वारा बांगलादेशी घुसपैठियों की मौजूदगी से बिहार राज्य और देश के अलग-अलग हिस्सों में उपजे जनसंख्या संतुलन की तरफ सभी का ध्यान खिंचा है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने देश में हिन्दुओं की घटती आबादी को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है।हिन्दुओं की घटती संख्या पर बोले, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, कहा धर्मांतरण करने वालों को ना मिले आरक्षण का लाभ

Also Read-धनतेरस पर इस समय रहेगा ‘राहुकाल’, ना करें किसी प्रकार की खरीदारी, मिल सकते हैं अशुभ परिणाम

प्रयागराज में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में रखे विचार

हिन्दुओं की घटती संख्या पर बोले, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, कहा धर्मांतरण करने वालों को ना मिले आरक्षण का लाभ

जानकारी के अनुसार प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा चार दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित गई है। इस बैठक के
अंतिम दिन संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने पत्रकारों के आगे अपने ये चिंताजनक विचार व्यक्त किए और सभी का ध्यान इन विकट समस्याओं पर आकर्षित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि देश में हिन्दुओं कि संख्या में लगातार आ रही कमी एक चिंताजनक और विचारणीय मुद्दा है, जिसपर केंद्र सरकार और राष्ट्र के सभी नागरिकों का ध्यानाकर्षण और उचित समाधान अत्यंत ही आवश्यक है।

Also Read-IDA की बैठक में योजनाओं को शीघ्र व्यवहार में लाने पर दिया जोर, अघिकारियों को हिदायत ‘किसी किसान की मर्जी के बगैर कोई ना ले पाए उसकी जमीन’

कहा धर्मांतरण करने वालों को ना मिले आरक्षण का लाभ

देश में बढ़ते जनसंख्या असंतुलन और हिन्दुओं की लगातार घटती जनसंख्या को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए, उन्होंने देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से जनसंख्या असंतुलन होने की बात कहते हुए, इन पर लगाम लगाए जाने का समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने धर्मांतरण करने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने की भी वकालत की।