Uttar Pradesh : योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे, 525 एनकाउंटर, 192 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

Share on:

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिवस पूरे हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार का पहला कार्यकाल मार्च 2017 से आरम्भ हुआ जोकि फरवरी 2022 तक चला , इसके बाद मार्च 2022 में योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) पद पर आसीन हुए। 5 साल व 100 दिनों के अबतक के कार्यकाल में योगी सरकार जहाँ उत्तरप्रदेश के विभिन्न मामलों में त्वरित कार्यवाहियों को लेकर चर्चा में रही ,वहीँ योगी सरकार की कार्यशैली को लेकर कई विवाद व विरोध भी चर्चा के विषय रहे हैं।

Also Read- Maharashtra : 6 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी शिंदे सरकार बोले शरद पवार, मध्यावधि चुनाव की जताई आशंका

100 दिनों में 525 एनकाउंटर, 1034 अपराधी गिरफ्तार

योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों पर कार्यवाही को लेकर अपने कार्यकाल के प्रारम्भ से ही आक्रामक स्वरूप में दिखी है। दूसरे कार्यकाल में भी अपनी पहली सी आक्रामकता को बनाए रखते हुए 100 दिनों के भीतर ही उत्तरप्रदेश पुलिस ने 525 एनकाउंटर को अंजाम दिया साथ ही 1034 अपराधियों की विभिन्न आपराधिक मामलों में गिरफ़्तारी हुई है। 425 अपराधी अबतक पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं।

Also Read-Share Market : फ़ायदा दे सकते हैं इन 5 कंपनियों के शेयर, नए साल में निवेशकों को मिल सकता हैं बड़ा रिटर्न

दूसरे कार्यकाल में अबतक 192 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त

उत्तरप्रदेश में माफिया व गैंगस्टर पर योगी सरकार अपने दोनों कार्यकालों में कहर बनकर टूटी है। वर्षों, दशकों से उत्तरप्रदेश के विभिन क्षेत्रों में अपने बाहुबल व आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से दहशत का साम्राज्य खड़ा कर चुके माफिया,गैंगस्टरों को योगी सरकार ने जड़ समेत उखाड़ फेंका है। 25 मार्च 2022 से जून 2022 के 100 दिवसीय कार्यकाल में कुल 192 करोड़ रु. से अधिक की माफियाओं की सम्पत्ति योगी सरकार के द्वारा कुर्की करके जब्त की गई है। यह कार्यवाही उत्तरप्रदेश के 50 माफिया व प्रमुख रूप से 11 गैंगस्टरों की अवैध सम्पत्तियों पर की गई थी।