बिजली उपभोक्ताओं के लिए राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, मिलेगी राहत, सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 16, 2025
Electricity Consumers

UP Electricity Consumers : राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल बिजली व्यवस्था में सुधार की तैयारी की गई है। योजना का मुख्य कारण सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 24 घंटे भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही बिजली बिल में पारदर्शिता और समस्याओं का समय पर निराकरण हो सके, इसके लिए यह सुधार व्यवस्थित किया गया है।

प्रस्तावित बिजली सुधार योजना से मिलेगा लाभ 

इस सुधार को किसान और छोटे व्यापारियों की जिंदगी को आसान बनाने की दिशा में बेहद ही बड़ा कदम माना जा रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रस्तावित बिजली सुधार योजना में उपभोक्ताओं को केंद्र में रखा गया यानि अब हर वह काम जो बिजली से जुड़ा है, सब कुछ ज्यादा आसान और डिजिटल तरीके से पूरा किया जाएगा।

सभी कार्य त्वरित प्रक्रिया से पूरे होंगे

ऐसे में बिल भरने, शिकायत करने और कनेक्शन लेने और कटवाने संबंधित सभी कार्य त्वरित प्रक्रिया से पूरे होंगे। बिजली विभाग के अनुसार इस सुधार की शुरुआत पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम से की जाएगी। यही नहीं तकनीक और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी से बिजली व्यवस्था को सुधारा जाएगा। जिससे घरों के साथ-साथ खेत और गांव को भी 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। किसान आसानी से सिंचाई कर सकेंगे और गांव में लघु उद्योग को भी आगे बढ़ाया जा सकेगा।

योजना में कई सुविधाएं शामिल

सरकार की नई व्यवस्था में स्मार्ट मीटर, मोबाइल एप, ऑनलाइन भुगतान और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधा को भी शामिल किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं का बिजली का बिल समय पर मिले और बिना गलती के बिना गड़बड़ी के प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। शिकायत करने पर जल्द ही इसका निराकरण किए जाने की भी तैयारी की जा रही है। नई व्यवस्था से बिजली चोरी पर रोक लगेगी और लो वोल्टेज जैसी समस्या समाप्त होगी। स्मार्ट ग्रिड और तकनीक निगरानी से बिजली आपूर्ति ज्यादा स्थिर और सुरक्षित हो पाएगी।