CMO के ट्रांसफर को लेकर मतभेद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्पीकर महाना ने लिखा पत्र, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 17, 2025

डीएम और सीएमओ के बीच चल रहे विवाद के बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डिप्टी सीएम को पत्र लिखकर CMO का तबादला न करने की सिफारिश की है। इससे पूरा मामला एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। 11 जून को लिखा गया यह पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डीएम ने सीएमओ पर लापरवाह और मनमानी रवैये का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई और तबादले की सिफारिश प्रमुख सचिव से की थी। शनिवार को सीएम डैशबोर्ड की बैठक से भी सीएमओ को बाहर कर दिया गया था। इसी बीच, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का डिप्टी सीएम को लिखा एक पत्र वायरल होने के बाद मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस पत्र में महाना ने कहा कि सीएमओ का कार्य और व्यवहार आम जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति प्रशंसनीय रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सीएमओ जनकल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी से लागू कर रहे हैं, इसलिए उन्हें कानपुर में यथावत बनाए रखना जनहित में उचित होगा। जब डीएम से इस पत्र पर प्रतिक्रिया लेनी चाही गई, तो उनका फोन नहीं मिला। वहीं, सीएमओ ने किसी भी ऐसे पत्र की जानकारी होने से इनकार किया है।

डील की बातचीत का एक और ऑडियो हुआ वायरल

दोनों पक्षों के बीच चल रही तनातनी के बीच सोशल मीडिया पर लगातार ऑडियो और वीडियो क्लिप्स सामने आ रहे हैं। रविवार को एक नया ऑडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने और उसके संचालन को लेकर लेन-देन की बातचीत सुनी जा सकती है। इस ऑडियो को स्वास्थ्य विभाग से जोड़कर देखा जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि सीएमओ उनके आवास पर मिलने आए थे और तबादले की जानकारी दी थी। उनकी बात सुनने के बाद मैंने 11 जून को डिप्टी सीएम व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र भेजा था। पत्र में उल्लेख किया गया कि कानपुर में तैनात सीएमओ का कार्य व्यवहार आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के प्रति सहज, सहयोगी और प्रशंसनीय रहा है। ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए उन्हें पद पर बनाए रखने पर विचार किया जाना चाहिए। जहां तक डीएम और सीएमओ के बीच विवाद की बात है, तो मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।