UP Weather : यूपी के कई क्षेत्रों में मानसून की दस्तक, गोरखपुर समेत 40 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 19, 2025
UP Weather Update

UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही झोंकदार हवा भी चल सकती है। 24 जून तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 19 से 22 जून तक अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड ऑरेंज जारी कर दिया गया है।

बता दे कि 19 जून को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। दोनों हिस्से में बादल गरजने के साथ ही बिजली चमकने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

UP Weather : यूपी के कई क्षेत्रों में मानसून की दस्तक, गोरखपुर समेत 40 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

भारी बारिश की संभावना

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गोरखपुर समेत 39 जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धारगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, चंदौली में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर , अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया और लखीमपुर खीरी में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना

रायबरेली अयोध्या में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, इटावा, मैनपुरी, औरैया में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। वही न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। दक्षिण पश्चिम मानसून के उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में आगे बढ़ाने के लिए परिस्थिति अनुकूल अनुकूल बताई जा रही है। 22 जून तक क्षेत्र के कई हिस्से में आती तेज बारिश की संभावना है।