UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ और कई मौसम सिस्टम सक्रिय होने की वजह से आंधी पानी का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी और कई जिले में सुबह से लगातार बारिश हो रही है।
हीं प्रयागराज में गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इन जगहों पर हल्की बारिश देखने को भी मिली है। आंधी पानी से जनजीवन अस्त व्यस्त है। मौसम विभाग लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रहा है।

40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा
40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है। वहीं सुल्तानपुर में आंधी से एक पेड़ उखड़ कर बोलेरो के ऊपर गिर गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि आज भी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी किया गया है।
20 जिलों में आंधी पानी का येलो अलर्ट जारी
कन्नौज कानपुर देहात सहित सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली प्रयागराज गौतम बुद्ध नगर बुलंदशहर अलीगढ़ मथुरा बिजनौर अमरोहा मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मुजफ्फरनगर बागपत मेरठ गाजियाबाद में आंधी पानी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तीन से चार दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने का पूर्वानुमान
शुक्रवार सुबह लखनऊ और बाराबंकी समेत आसपास कई जगहों पर झमाझम बारिश देखी गई है। वहीं प्रयागराज में गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिली थी। कड़कती बिजली के बीच 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। वही मौसम विभाग द्वारा फिलहाल तीन से चार दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।