Accident : दर्दनाक हादसा, यूपी में कॉलेज बस पलटने से करीब 15 बच्चें हुए घायल, मौके पर पहुंचा प्रशासन

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 14, 2022

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई हैं। इस हादसे में करीब 15 बच्चों के घायल होने की खबर हैं। इस घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा सभी घायल छात्रों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया हैं। बताया जा रहा है कि, कॉलेज बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने के कारण यह दुर्घटना हुई हैं।

दर्दनाक हादसा

यह घटना महोबा जिलें के सांई इंटर कॉलेज बस बुधवार को बच्चों को स्कूल ले जाने के वक्त का हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के रतौली गांव के पास ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक से ओवरटेक करने की वजह से हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। सभी घायल बच्चों की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।

इस हादसे के पहले ये घटना आई थी सामने

गौरतलब है कि, 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ था। एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में जा घुसा था। इस वजह से घर के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ट्रक में मौजूद दो लोगो ने भी दम तोड़ दिया था। इस हादसे में कुल चार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

लेकिन अचानक से वो ट्रक ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गया और सड़क किनारे एक घर में जा घुसा था. उस घर में उस समय रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी मौजूद थीं। टक्कर इतनी जोरदार रही कि दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिस समय ये हादसा हुआ रिटायर्ड इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी सो रहे थे। वहीं ट्रक में भी कुल सात लोग सवार थे, जिसमें से दो की तो मौत हो गई थी। ट्रक सरियों से लदा हुआ था।