इंदौर में बेकाबू कोरोना की लहर, एक दिन में 8 मौत सहित 1700 पर संक्रमित

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 20, 2021

इंदौर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को कोरोना संदिग्ध 9554 मरीजों के सैंपल लिए गए जिसमें से 1753 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार के दिन 8 मरीजों की मौत हुई है। जिसको मिलाकर अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1062 हो चुकी है। वहीं बात करें सैंपल की तो अब तक 10 लाख 64 हजार 516 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं इनमें से 92768 पॉजिटिव पाए गए है।

ख़ुशी की बात ये है कि 913 मरीज विभिन्न् अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर गए है। दरअसल, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 79 हजार 382 हो चुकी है। फिलहाल 12324 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा जानकारी मिली है कि काफी संख्या में लोग स्कीम नंबर 78 स्थित फीवर क्लीनिक पहुंच रहे हैं। लेकिन टेस्ट किट सीमित होने से बगैर जांच करवाए वापस लौटना पड़ रहा है। दरअसल, यहां 100 व्यक्तियों को टोकन देने के बाद किसी का टेस्ट नहीं हो रहा है।

वहीं ऐसे में जिनका टेस्ट हो रहा है उन्हें भी तीन से चार घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। इस फीवर क्लीनिक पर स्कीम नंबर 78 के अलावा विजय नगर, सुखलिया, न्याय नगर, महालक्ष्मी नगर, स्कीम नंबर 114, पिंक सिटी, देवास नाका क्षेत्र सहित कई कालोनियों के लोग पहुंच रहे हैं। कुछ लोग फीवर क्लीनिक इसलिए भी पहुंच रहे हैं क्योंकि यहीं पर दवाईयां भी दी जा रही है और वैक्सीन भी लगाई जा रही है। ऐसे में लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है।