उज्जैन : कलेक्टर आशीष सिंह ने शासकीय चिकित्सालय माधव नगर में कोविड-19 के तहत लगाई गई रोस्टर ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये जाने तथा जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने पर निजी चिकित्सक एमडी डॉ.विपीन पोरवाल व डॉ.नीलेश डामोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उक्त दोनों चिकित्सकों को अपना स्पष्टीकरण तत्काल लौटती डाक से भिजवाने के लिये कहा गया है, स्पष्टीकरण समय पर नहीं भेजने एवं संतुष्टिकारक नहीं होने पर उक्त दोनों निजी चिकित्सकों के विरूद्ध मप्र डिजिस कोविड-19 रेग्युलेशन-2020 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51बी के तहत प्रदत्त अधिकारों के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जा सकती है।
उज्जैन : दो डॉक्टर्स पर गिरी गाज, कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस
Akanksha
Published on: