मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। अक्टूबर के आखिरी दिनों में भी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बाकी जिलों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।
3 सिस्टम एक साथ सक्रिय, इसलिए बरस रहे हैं बादल
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल प्रदेश के ऊपर तीन अलग-अलग मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं। उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, बंगाल की खाड़ी से जुड़ा डिप्रेशन सिस्टम, और मध्य भारत पर एक अन्य वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखाई दे रहा है। इन तीनों प्रणालियों की संयुक्त गतिविधि से हवा में नमी बढ़ी है और कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि यह प्रभाव अगले 24 घंटे तक जारी रह सकता है।
आज इन जिलों में बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, खरगोन, सतना, सीधी, सिंगरौली, रीवा और मऊगंज जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, और जबलपुर संभागों के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है। कुछ इलाकों में शाम के समय गरज-चमक और तेज हवा चलने की भी आशंका है।
कल कई जगहों पर हुई बारिश, दतिया रहा सबसे आगे
गुरुवार, यानी 30 अक्टूबर को भी प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। दतिया जिले में सबसे ज्यादा 1.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। जबलपुर में लगभग 1.25 इंच, मलाजखंड में करीब 0.75 इंच, जबकि गुना और मंडला में आधे इंच से अधिक बारिश हुई। इन इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे और शाम के समय झमाझम बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। बारिश के चलते किसानों के चेहरों पर राहत झलकी, वहीं ठंडी हवाओं ने सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ा दी।
पारा लुढ़का, बढ़ी सर्द हवाओं की दस्तक
लगातार हो रही बारिश और बादलों की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दतिया में न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे कम पारा है। छतरपुर के नौगांव में 22.5 डिग्री, गुना में 22.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 22.8 डिग्री, मलाजखंड में 23.3 डिग्री, धार में 23.4 डिग्री, पचमढ़ी में 23.8 डिग्री और खजुराहो में 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान और गिर सकता है तथा ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे तक मध्य प्रदेश में आंशिक बादल और हल्की बारिश का क्रम जारी रहेगा। विशेष रूप से पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में हवा में नमी अधिक रहने के कारण ठंडक का असर महसूस होगा। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगेगा और नवंबर के पहले हफ्ते में सर्दी आधिकारिक तौर पर दस्तक देगी।











