प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 12 घंटो में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 26, 2024

एक ओर जहां मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश का संकट जारी है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के आस-पास के कई क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों में प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भोपाल, खरगोन और खंडवा में लू चलने की संभावना जताई है और येलो हीट अलर्ट भी जारी किया है।

प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:

इसके अलावा प्रदेश में बेमौसम बारिश का संकट भी बरकरार है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी अगले 48 घंटों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। अगले 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के जिलों में बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। मध्य भारत के अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र स्थिति बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की भी संभावना जताई है

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

इस बीच मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, अलीराजपुर, झाबुआ, आगर-मालवा, पन्ना, कटनी, बड़वानी, धार, रतलाम, दमोह, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, रायसेन, देवास, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, राजगढ़, खरगोन, हरदा, सीहोर, जिलों में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। 26 और 27 अप्रैल को धुसिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, रायसेन जिलों में आज और कल भारी बारिश हो सकती है।