MP में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, देशभक्तों ने पूरा थियेटर बुक कर देखी फिल्म

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) टैक्स फ्री कर दिया है। आपको बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) कई सारे विवादों में घिरी हुई थी। विवादों से निकलने के बाद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की कहानी 90 के दौर की है जब कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की ऐतिहासिक घटना को अंजाम दिया गया था। जब इस घटना को अंजाम दिया गया था तब राजनीति पर भी सवाल खड़े हुए थे।

ALSO READ: क्या आप जानते है रोजाना शंख बजाने के फायदे? मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु होते है आकर्षित

मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) सुर्खिया बटोर रही है। पब्लिक रिव्यु की बात की जाए तो सिनेमाघरों में जब यह मूवी लोगों ने देखी तो वो अपने आप को रोक नहीं पाए और उनकी आंखो से आंसू निकल पड़े। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में आज पूरा थियेटर बुक कर राष्ट्र भक्त नागरिकों के साथ रैली के रूप में जाकर फिल्म देखी। बता दें कि, आज इस फिल्म का विशेष शो, सुबह 11 बजे सेंट्रल मॉल स्थित आइनॉक्स थिएटर पर आयोजित हुआ।

MP में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, देशभक्तों ने पूरा थियेटर बुक कर देखी फिल्म

ALSO READ: Uttarakhand Election Result: चुनाव हारकर भी मुख्यमंत्री बनी थी ममता बनर्जी, क्या उत्तराखंड में भी होगा ऐसा?

इस दौरान सुबह 9.30 बजे रीगल चौराहा (Regal Square) पर बडी संख्या में मातृशक्ति सहित राष्ट्र भक्त नागरिक एकत्रित हुए। वहीं इस मौके पर अतिथि के रुप में सांसद शंकर लालवानी (Shankar lalwani) पधारे। साथ ही उन्होंने पनुन कश्मीर संगठन से जुडे परिवारों का सम्मान किया। साथ ही प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के साथ रैली के रूप में सैकड़ों की संख्या में हाथों में भगवाध्वज लिऐ देशभक्ति के नारे लगाते हुए राष्ट्रभक्त नागरिक सेंट्रल माँल के सिनेमाघर पंहुचे और पूरी फिल्म देखी।