कंगना पर फिर भड़कें संजय राउत, कहा- देश में एक्ट्रेस के अलावा और भी..’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 17, 2020

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर करारा हमला किया है. संजय ने अपने नए बयान में कंगना को लेकर कहा कि, देश में और भी कई ऐसे मुद्दे है, जो कंगना से अधिक महत्त्व रखते हैं. अतः हमे उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. न कि कंगना रनौत पर.

कंगना द्वारा बच्चन परिवार पर जो ज़ुबानी हमला किया गया था संजय ने उस पर भी बात की है. संजय राउत ने कहा कि, मैं इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं देता हूं. मैं महात्मा गांधी के तीन महत्वपूर्ण सिद्धांतों को अपनाता हूं. बता दें कि इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी परेशानियों को हैंडल करना और उसे जवाब देना आना चाहिए. बता दें कि कंगना ने उर्मिला को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा था.