NDA में कुछ तो गड़बड़ है, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत के इस्तीफे पर बोले संजय राउत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 18, 2020

नई दिल्ली : गुरुवार को लोकसभा में कृषि से संबंधित दो विधेयक पारित कर दिए गए, हालांकि इसके पहले सरकार को विपक्ष के साथ ही अपने सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल का भी विरोध झेलना पड़ा. इन बिल्स के पास होने से पहले संसद में अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि, यदि सरकार ये विधेयक वापस नहीं लेती है तो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर इस्तीफ़ा दे देंगी. हालांकि सरकार ने अपना काम किया और हरसिमरत ने सरकार से इस्तीफा दे दिया.

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल NDA का सहयोगी दल है, जो कि खुद सरकार के विरोध में खड़ा नज़र आया. इस मामले पर अब शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान आया है. जहां संजय ने माना कि NDA में कुछ तो गड़बड़ है. संजय राउत ने कहा कि जो बातें नरेंद्र मोदी कह रहे हैं इसके बावजूद अगर आपकी मंत्री इस्तीफा देती है तो कुछ तो गड़बड़ी है.

संजय ने इस मामले को लेकर कहा कि, एनडीए हमने नहीं छोड़ा. झूठ की राजनीति के कारण हमें मजबूर किया गया. हम दोनों सबसे पुराने सहयोगी रहे, जबकि बाकी पेइंग गेस्ट हैं. सरकार को किसानों के मुद्दे पर सभी को साथ लेकर चलना चाहिए.