रेमडेसिवीर की कमी हुई दूर, इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 9 हजार से ज्यादा इंजेक्शन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 15, 2021

इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जरुरत लग रही है लेकिन इसकी कमी के चलते लोगों को ये ज्यादा भाव में दिया जा रहा था। वहीं इसकी कमी को दूर करने के लिए लगातार इंजेक्शन इंदौर में मंगवाए जा रहे हैं ऐसे में अभी हाल ही में इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 193 बॉक्स में कुल 9264 रेमडेसिवीर इंजेक्शन है।

जिनमें से चौपर के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाया जाएंगे। इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाये जाएंगे‌। 57 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे। प्राप्त नवीनतम जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 200 बॉक्स में कुल 9600 रेमडेसिवीर इंजेक्शन हैं।

रेमडेसिवीर की कमी हुई दूर, इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 9 हजार से ज्यादा इंजेक्शन रेमडेसिवीर की कमी हुई दूर, इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 9 हजार से ज्यादा इंजेक्शन रेमडेसिवीर की कमी हुई दूर, इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 9 हजार से ज्यादा इंजेक्शन रेमडेसिवीर की कमी हुई दूर, इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 9 हजार से ज्यादा इंजेक्शन