रीना दोलावत (मेनारिया) को मिली पीएचडी की उपाधि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 14, 2024

राजस्थान से जुडी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जहां जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ से मेनारिया ने मीरा के काव्य का सामाजिक और सांस्कृतिक अध्ययन पर शोध कार्य पूरा किया। यह शोध कार्य डॉ राजेश शर्मा के निर्देशन में पूरा किया।

रीना दोलावत (मेनारिया) को मिली पीएचडी की उपाधि

रीना दोलावत (मेनारिया) को मिली पीएचडी की उपाधि

बता दे कि रीना दोलावत (मेनारिया) को पीएचडी की उपाधि मिलने से उनके परिवार समेत पूरे राजस्थान में ख़ुशी की लहर दौड़ती हुई दिखाई दी।