मुंबई में बारिश बनी आफत, चेंबूर में दीवार गिरने से 23 लोगों की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 18, 2021

मुंबई में एक बार फिर मानसून एक बड़ी आफत बन कर सामने आया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से एक और बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारी बारिश के कारण चेंबूर में दीवार गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम अभी भी जारी है.

मुंबई में शनिवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हनुमान नगर से लेकर कांदीवाली तक के इलाके में घुटनों तक पानी भर गया है. बारिश के कारण लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस गया है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं. गांधी मार्केट इलाके में पानी भरने से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. मुंबई के सियोन रेलवे स्टेशन का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी से भर गया है.