MP

‘राहुल गांधी ने घबराकर अमेठी सीट छोड़ी, वे उत्तर भारतीयों को अपशब्द कह रहे’ मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल पर बोला हमला

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 23, 2024

देश में चुनावी माहौल है। हर तरफ मात्र चुनाव की चर्चा है। बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर खूब हमला कर रहे है। देश के दिग्गज नेता अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर चुनावी सभा और रोड शो कर रहे है। इसी बीच बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है।

मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मुद्दों की राजनीति करनी चाहिए। वे बताएं कि वे देश के लिए क्या करना चाहते हैं? उनके पास कोई रोडमैप नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं।

'राहुल गांधी ने घबराकर अमेठी सीट छोड़ी, वे उत्तर भारतीयों को अपशब्द कह रहे' मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल पर बोला हमला

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने घबराकर अमेठी सीट छोड़ी और वायनाड पहुंच गए हैं। वे उत्तर भारतीयों को अपशब्द कह रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश और बिहार से पलायन कर लिया और अब ऐसी स्थिति है कि इनके बड़े-बड़े नेता भी चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं।