सियासी घमासान के बीच राहुल-सोनिया की वतन वापसी, इस कारण 10 दिन गुजारे विदेश में

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2020

नई दिल्ली : संसद सत्र के शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने इलाज के लिए विदेश रवाना हुई थी, उनके साथ राहुल गांधी भी विदेश गए थे. वहीं अब राहुल और सोनिया गांधी विदेश से वापस देश लौट चुके हैं. बता दें कि सोनिया गांधी के सालाना मेडिकल चेकअप के लिए सोनिया और राहुल ने विदेश का रूख किया था.

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 14 सितंबर को हुई थी, वहीं 12 सितंबर को देर शाम ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी विदेश के लिए रवाना हो चुके थे. हालांकि इससे पहले दोनों ही नेताओं ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक ली थी और लोकसभा को भी अपनी विदेश यात्रा की जानकारी दे दी थी. सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी से कहा था कि सदन में हर मुद्दे को मजबूती के साथ उठाया जाए.

कृषि बिल पर आर-पार के मूड में कांग्रेस…

देश में इस समय सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल को लेकर लोकसभा से लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस सहित हर विपक्षी दल इसके विरोध में हैं. इसके ख़िलाफ़ बड़ा मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस सरकार के विरुद्ध 25 सितंबर को बड़े आंदोलन को अंजाम दे सकती है.