Punjab Assembly Election 2022:पंजाब विधान सभा चुनावों में आखिरकार कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी(CM candidate) घोषित कर ही दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस के पास कई हीरे हैं। इन हीरों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल था।
उन्होंने कहा कि मुझसे मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी(CM candidate) का निर्णय करने के लिए कहा गया था लेकिन ये मेरा निर्णय नहीं है। उन्होंने कहा कि ये पंजाब के मतदाताओं का निर्णय है। मैंने कोई निर्णय नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा मैंने पंजाब के लोगों से पूछा, पंजाब के युवाओं से पूछा, प्रत्याशियों से पूछा, कार्यकर्ताओं से पूछा। और जो निर्णय उन लोगों ने मुझे बताया वही निर्णय मैनें पंजाब के लिए ले लिया। ऐसा कहते हुए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi) को ही कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार(candidate from Congress) घोषित कर दिया।
इस दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि चरणजीत चन्नी एक दलित गरीब परिवार से आते हैं। और उनके अंदर किसी प्रकार का कोई अहंकार भी नहीं है। तीन महीने के उनके कार्यकाल में पंजाब के लोगों ने उन्हें जांच और परख लिया हैं। उन्होंने कहा कि चन्नी जी गरीब जनता के लिए काम करते हैं, और हमेशा करते रहेंगे।
राहुल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने मुझसे कहा था कि हमें गरीब परिवार का बेटा ही मुख्यमंत्री चाहिए। जो गरीबों की आवाज बन सके। गरीबों के दर्द को समझ सके। इसके बाद चन्नी को पंजाब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।









