PM मोदी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ BJP उम्मीदवार से बात की, कहा- ED द्वारा जब्त ₹3000 करोड़ गरीबों को वापस लौटना चाहता

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 27, 2024

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को BJP उम्मीदवार राजमाता अमृता रॉय से फोन पर चर्चा की। अमृता रॉय पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार है। इस दौरान पीएम मोदी ने अमृता से उनके चुनाव प्रचार-प्रसार के बारे में बात की है।

पीएम ने उनसे कहा कि वे ऐसे कानूनी विकल्पों पर काम कर रहे हैं जो यह सुनिश्चित कर सकें कि बंगाल के गरीबों से लूटे गए 3,000 करोड़ रुपये ईडी द्वारा भ्रष्टाचारियों से जब्त की गई संपत्ति के माध्यम से उन लोगों को वापस मिलें।

पीएम ने अमृता रॉय से कहा कि ये बात सबको बताएं। अमृता राय पूर्व शाही परिवार की सदस्य हैं। वह टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के खिलाफ मैदान में हैं। एक दिन पहले मोदी ने संदेशखाली की पीड़िता बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा से बात की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं, ईडी के लोगों ने बंगाल में करीब 3 हजार करोड़ रुपये जब्त किए हैं। ये पैसा गरीब आदमी का पैसा है। किसी ने शिक्षक बनने के लिए पैसे दिए, किसी ने क्लर्क बनने के लिए पैसे दिए। मेरी इच्छा है कि नई सरकार बनते ही जो भी नियम बनाने होंगे बनाये जायेंगे।

ये 3 हजार करोड़ रुपये, जो गरीबों का पैसा है, मैं उन लोगों को लौटाना चाहता हूं जिन्होंने ये पैसा रिश्वत के तौर पर दिया है। आप लोगों को सार्वजनिक रूप से बताएं कि मैंने मोदी जी से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि ईडी ने 3 हजार करोड़ रुपये जब्त किये हैं। वह गरीबों को लौटा देंगे। ‘ मोदी जी इसका कोई रास्ता निकालेंगे।