MP के स्कूल में हिंदू छात्राओं का हिजाब में फोटो वायरल, मचा हड़कंप, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 31, 2023

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने का मामला सामने आया है। एक निजी स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने के पोस्टर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल, गंगा-जमुना स्कूल में लगे पोस्टर में हिंदू टॉपर छात्राओं को हिजाब में दिखाया गया है। छात्रों के परीक्षा परिणाम का एक पोस्टर लगा था, जिसमें हिंदू छात्राएं भी हिजाब पहने दिख रही हैं।

पोस्टर के वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसपर आपत्ति जताई है और जांच की मांग की है। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप लगने लगे हैं। हालांकि, स्कूल संचालक का कहना है कि छात्राओं ने स्कार्फ बांध रखा है, जो यूनिफॉर्म का हिस्सा है। पोस्टर वायरल होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

 

Also Read – बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती बालिग, दिल्ली पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा

बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर करवाई की मांग की है। इस मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दमोह के डीएम और एसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है। पूरा विवाद इसी कपड़े को लेकर शुरू हुआ है। इससे पहले स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप लग चुके हैं।